Bijapur Naxal Attack : बीजापुर में ब्लास्ट, 8 जवान शहीद, 1 ड्राइवर की मौत सड़क पर 10 फीट का गड्ढा

एक ज्वाइन्ट ऑपरेशन से लौटते वक्त बीजापुर में जवानों के काफिले पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया…हमले में गाड़ी के ड्राइवर सहित 9 जवान शहीद हो गये । सड़क के बीचोबीच धमाके से बना ये गड्ढा इसका सबूत है…. कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को निशाना बनाकर… नक्सलियों ने जो IED ब्लास्ट किया था, वो कितना भयानक था। धमाका इतना खौफनाक था… कि सड़क के बीचोबीच करीब 20 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। ये हमला उस वक्त हुआ जब दंतेवाड़ा बीजापुर और नारायणपुर के ज्वाइंट ऑपरेशन से.. जवान वापस लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने अंबेली गांव से गुजरते धमाका कर दिया… जिसमें 8 जवानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए… केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया। मौके पर IED धमाके की चपेट में आने वाले शहीद जवानों के.. क्षत विक्षत शव और उनके हथियार और गाड़ियों के कल पुर्जे बिखरे पड़े मिले। धमाके इतना जोरदार था कि उसके असर से… DRG जवानों गाड़ी के परखच्चे नहीं उड़े बल्कि शहीद हुए जवानों के हथियारों के भी पुर्जे-पुर्जे अलग हो गए.
bijapur naxalnews bijapurnaxalattack naxaliblast bijapurblast
hindinews breakingnews Hindinewslive abpnews latestnews abpnewslive abpnewslivetv livenewsstreaming livenews livenewshindi abpnewslive newslive newslivehindi livehindinews electionnews hindinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *