आज वो तारीख़ आ गई जिसका इंतज़ार लोग लंबे समय से कर रहे थे.5 फरवरी को दिल्ली के 1 करोड़ 55 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे…2025 का ये पहला चुनाव होगा और दिल्ली के नतीजे आने वाले कई महीनों तक देश की दशा और दिशा तय करेंगे.राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में ये पहला विधानसभा चुनाव है.लेकिन मुख्यमंत्री के पद पर अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी हैं.जिस दिल्ली से आम आदमी पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंची, वहां की लड़ाई जीतना अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है…दूसरी तरफ़ बीजेपी के लिए एक और मौक़ा है देश की राजधानी में वापसी का…उस राजधानी में जहां 1998 के बाद कभी उसकी सरकार नहीं बनी…पहले कांग्रेस ने लगातार 3 चुनावों में बीजेपी को मात दी और उसके बाद आम आदमी पार्टी ने 3 चुनावों में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया…यही वजह है कि दिल्ली में वापसी के लिए बीजेपी पूरा ज़ोर लगा रही है…दिल्ली का चुनाव कांग्रेस के लिए भी साख का सवाल है…जिस दिल्ली में कांग्रेस 15 साल तक सत्ता में रही वहां पिछले 2 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला…यहां तक कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का भी कांग्रेस को फायदा नहीं हुआ…आज महादंगल का सवाल ये कि 8 फरवरी को दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी…आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आएगी या 26 साल बाद बीजेपी की वापसी होगी…दिल्ली के वोटर किन मुद्दों पर मतदान करेंगे…और सवाल ये भी कि दिल्ली के चुनाव पर रेवड़ी का कितना असर होगा?
delhielections AAP bjp
hindinews breakingnews Hindinewslive abpnews latestnews abpnewslive abpnewslivetv livenewsstreaming livenews livenewshindi abpnewslive newslive newslivehindi livehindinews electionnews hindinews
Delhi Election 2025 : आतिशी से क्यों छीना गया मुख्यमंत्री आवास संगीत रागी का बड़ा खुलासा

Leave a Reply