बहुत जल्द कश्मीर की खूबसूरत वादियों में सफर करना आपके लिए आसान हो जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से कश्मीर की घाटी में दौड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train)तैयार हैं और इन्हें जल्द ही हरी झंडी दिखाई जा सकती है। लेकिन कश्मीर की विषम परिस्थितियों में और खास तौर पर बर्फबारी में ट्रेन चलाने के पहले अनुभव को किस तरह से जरूरी फीचर के साथ खास बनाया ये समझना बहुत जरूरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को इस तरह से तैयार किया गया है जिसके जरिए बर्फबारी और माइनस 10 डिग्री सेल्सियस में भी ट्रेन के परिचालन में कोई परेशानी नहीं आएगी। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वंदे भारत ट्रेन जनवरी के आखिरी सप्ताह तक कश्मीर के लिए शुरू की जाएगी।
hindinews breakingnews Hindinewslive abpnews latestnews abpnewslive abpnewslivetv livenewsstreaming livenews livenewshindi abpnewslive newslive newslivehindi livehindinews electionnews hindinews
Kashmir Vande Bharat Details: कश्मीर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की Windshield है स्पेशल, देखिए

Leave a Reply